बरेली में तिरंगा रैली से आजादी के जश्न का आगाज, देशप्रेम से ओतप्रोत हुए शहरवासी

मंगलवार को तिरंगा रैली निकाली गई। बरेली क्लब में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बाइक, कार व साइकिल क्लबों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पूरा शहर तिरंगामय हो गया। सड़कों पर भारत माता की जय. वंदे मातरम के नारे गूंजते रहे। शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया। तिरंगा रैली चौकी चौराहा, अय्यूब खां चौराहा (पटेल चौक), नॉवल्टी चौराहा, महादेव पुल होते हुए धर्मकांटा से सेलेक्शन प्वॉइंट चौराहा, शील चौराहा, बांके बिहारी मंदिर होते हुए नाथ चौराहा (डेलापीर) से घूमकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंची।

स्टेडियम में तिरंगा रैली का समापन हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और मेयर उमेश गौतम ने अभियान की सराहना की। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरवासियों से हर घर तिरंगा लगाने की अपील की

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में शहरवासियों में देशप्रेम की अलख जगाने के लिए आगाज मंगलवार को ‘तिरंगा रैली’ से हुआ। इसी के साथ ‘माँ तुझे प्रणाम’ के कार्यक्रमों की शृंखला शुरू हो गई

मां तुझे प्रणाम के तहत 14 अगस्त को वॉक फॉर यूनिटी, 15 अगस्त को सामूहिक राष्ट्रगान और 16 अगस्त को शक्ति सम्मान के साथ कार्यक्रमों का विश्राम होगा। इस दौरान स्कूल स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिताएं भी होंगी। शहरवासियों को एकजुटता का संदेश देने के लिए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बरेली केमिस्ट एसोसिएशन, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, इनरव्हील, रोटरी क्लब सहित अन्य संगठनों का सहयोग रहेगा

थारियंस क्लब ने की विशेष तैयारी
तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए थारियंस क्लब द्वारा थीम आधारित वाहन रैली निकाली गई। क्लब के राजीव खुराना के मुताबिक तिरंगे गुब्बारों से वाहनों को आकर्षक तरीके से सजाया गया। रैली में इंडियन ऑयल के बाइकर्स भी शामिल हुए

मुख्य आयोजक- अमरत्व। स्पेशल पार्टनर- आधार इंफ्रा ग्रुप किंग्स एवेन्यू, राजश्री ग्रुप। हॉस्पिटैलिटी पार्टनर – दि ग्रैंड निरवाना। फ्यूलिंग पार्टनर – सीयूजीएल। लाइफ स्टाइल पार्टनर – वस्त्र विला। पॉवर्ड बाय – फनसिटी, कमल डेयरी एंड बेकर्स, वेदान (बीईंग एलाइव), बॉम्बे होजरी, गट्टूमल आयुर्वेदा। बैंकिंग पार्टनर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा। ऑटो मोबाइल पार्टनर – एमजी हेक्टर। सहयोगी – मनीलम डेकोरेटिव पैनल, आयुष्मान फर्टीलाइजर, महेंद्र गायत्री नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज एवं एसएस हॉस्पिटल, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, जगदंबे प्लाई बोर्ड, एडवांस नियो पैड केयर सेंटर, इंडियन ऑयल, निर्मल रिसॉर्ट, एलआईसी, ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस, एजीलस डॉयगोनास्टिक, श्री सिद्धि विनायक ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, आकाश वेट्स, डॉ. आफताब आई केयर, वंश हॉस्पिटल, दीपमाला कॉलेज ऑफ नर्सिंग, होटल डिप्लोमेट रेजीडेंसी, श्री भोलानाथ ग्लोबल हॉस्पिटल, राधिका सुपर स्पेशिलिटी एंड एडवांस ट्रामा सेन्टर, जिंगल बेल्स पब्लिक स्कूल, लोटस हॉस्पिटल, होटल सीता किरन, जीडी हॉस्पिटल, पारिजात चैरिटेबल आई हॉस्पिटल, कैलाश हॉस्पिटल, इंद्रा आईवीएफ बरेली