Bareilly News: चकबंदी कार्यालय का बाबू 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बरेली में एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी कार्यालय के बाबू अभय सक्सेना को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वह खतौनी में नाम दर्ज करने के एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था
शासन की सख्ती के बावजूद सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है। आए दिन रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बरेली में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को चकबंदी कार्यालय के बाबू अभय सक्सेना को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
किला क्षेत्र निवासी बुजुर्ग महिला की तरफ से एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसमें बताया गया कि वह काफी समय से खतौनी में अपना नाम अंकित कराने के लिए चक्कर लगा रही हैं। इस काम के एवज में चकबंदी बंदोबस्त अधिकारी के कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक अभय सक्सेना 50 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।
महिला की शिकायत के बाद एंटी करप्शन की टीम सक्रिय हुई। टीम ने चकबंदी कार्यालय में ही बाबू अभय सक्सेना को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की कार्रवाई से विभाग में खलबली मच गई। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।