जम्मू: पीएम मोदी ने देश को दिया 32000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू के एमए स्टेडियम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने साढ़े 32 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया।
पीएम मोद ने घाटी में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन और संगलदान स्टेशन-बारामूला स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा कि यहां आतंकवाद की घटनाओं में 75% की कमी आई है. अब यहां पथराव की घटनाएं नहीं होती हैं. जम्मू-कश्मीर में साल भर स्कूल और कॉलेज खुले रहते हैं.
पिछली सरकारों ने सैनिकों का सम्मान भी नहीं किया- पीएम
पीएम मोदी ने कहा पिछली सरकारों ने कभी हमारे सैनिकों का सम्मान नहीं किया। वन रैंक, वन पेंशन को लेकर कांग्रेस सरकार पिछले 40 साल तक हमारे सैनिकों से झूठ बोलती रही। यह भाजपा ही है जो ओआरओपी लेकर आई है।