WIPL 2024; महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन आज से होगा शुरू!
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का दूसरा सीजन शुक्रवार को शुरू होगा। आईपीएल की तर्ज पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पिछले साल महिलाओं के लिए टी20 लीग की शुरुआत की थी। पहले भी बोर्ड ने इस तरह का टूर्नामेंट आयोजित किया था, लेकिन उसे आईपीएल जैसा स्वरूप 2023 में दिया गया। टूर्नामेंट के पहले मैच में पिछली बार फाइनल खेलने वाली दो टीमें आमने-सामने होंगी। गत विजेता मुंबई इंडियंस के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी।
मैचों को कब-कहां देख सकते हैं?
महिला प्रीमियर लीग का प्रसारण अधिकार वायाकॉम 18 (Viacom 18) के पास है। आप स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports 18 Network channels) के चैनल स्पोर्ट्स 18 1 एसडी (Sports 18 1 SD) और स्पोर्ट्स 18 1 एचडी (Sports 18 1 HD) पर मैच को लाइव देख सकते हैं। मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। भारत में जियो सिनेमा एप पर फ्री में मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी। आप मोबाईल, लैपटॉप या टैब पर लॉगिन करके मैच देख सकते हैं।
पांच टीमों के बीच होगी ट्रॉफी की लड़ाई
डब्ल्यूपीएल 2024 में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो ट्रॉफी के लिए लड़ाई करेंगी। पांच टीमों में- मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स शामिल होगी। सभी टीमें 8-8 लीग मैच खेलेंगी। टॉप पर रहने वाली टीम डायरेक्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि नंबर दो और तीन पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा।