बरेली; आर्मी कैंपस में फौजी की गोली मारकर हत्या!

बरेली में सेना की गरुण डिवीजन में मेहता द्वार के पास गारद कमांडर के रूप में ड्यूटी कर रहे हवलदार रत्ना राजेश ने देहरादून से वीआरएस लेने आए हवलदार कमल जोशी (40) को गर्दन में गोली मार दी, इससे उनकी मौके पर ही मौत गई। सेना के अधिकारियों ने कैंट पुलिस को बुलाकर आरोपी को सौंप दिया। एसएसपी समेत अधिकारियों ने मुआयना कर फुटेज चेक की, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

कैंट पुलिस ने बताया कि सैन्यकर्मी कमल जोशी असम के दिमहिसार जिला स्थित हाफलौंग के निवासी थे। सेना की 6 ईएमई बटालियन में वह तैनात थे। उत्तराखंड के देहरादून में उनकी तैनाती चल रही थी। स्वैच्छिक सेवानिवृत्त (वीआरएस) के लिए उन्होंने आवेदन कर दिया था। इसी सिलसिले में शुक्रवार शाम सैन्य क्षेत्र स्थित गरुड़ डिवीजन में साथी सैन्यकर्मी मनी के साथ पहुंचे थे। शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि गरुड़ डिवीजन के मेहता द्वार पर तैनात संतरी की इंसास रायफल से सैन्यकर्मी ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। तत्काल ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी सिटी राहुल भाटी व फोर्स संग घटनास्थल पर पहुंचे।