TTE ने चलती ट्रेन से महिला को नीचे फेंका, ये थी वजह…

हरियाणा में महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंकने का मामला सामने आया है. एस.एच.ओ. राजपाल ने कहा, “ये 29 फरवरी की घटना है… भावना नाम की एक महिला झांसी की यात्रा कर रही थी, उसके पास जनरल डिब्बे का टिकट था… वह ट्रेन में चढ़ गई लेकिन जिस डिब्बे में वह दाखिल हुई वह प्रथम श्रेणी AC था, इसलिए महिला के अनुसार, TTE ने उसे ट्रेन से उतरने के लिए कहा, उसने उससे अनुरोध किया और कहा कि वह जल्द ही दूसरे डिब्बे में जाएगी… लेकिन उसने उसकी एक नहीं सुनी और उसे धक्का देकर प्लेटफार्म पर गिरा दिया.”

 

TTE के खिलाफ दर्ज की गई FIR

बताया गया कि, जब वह गिरी तो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। उनकी हालत अब स्थिर है, उनके एक पैर में फ्रैक्चर है और उनकी सर्जरी की गई है…TTE के खिलाफ धारा 307 के तहत FIR दर्ज की गई है… अभी TTE की पहचान नहीं हो पाई है.”

हादसे के बाद महिला को आनन-फानन में निकट के अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जीआरपी ने टीटीई के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. खबर है कि महिला को धक्का देने के बाद TTE मौके से फरार हो गया औऱ पुलिस उसे पकड़ने की कोशिशों में लगी है.