भोपाल; वल्लभ भवन में लगी आग, छठी मंजिल तक पहुंची लपटें, यही हैं MP का सचिवालय
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हुआ। वल्लभ भवन के 1, 4, 5, 6 वीं मंजिल पर आग लगी है। बताया जा रहा है कि आग में कई महत्वपूर्व दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं। पुरानी फाइलों और कचरे के ढेर में आग लगने की बात सामने आ रही है। देखते ही देखते आग की लपटें चौथे फ्लोर तक पहुंचने लगी थी। मध्य प्रदेश मंत्रालय भवन में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया। इसके बाद फौरन दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। फौरन दमकल की टीम मौके पर पहुंची.।
बता दें कि वल्लभ भवन में मध्य प्रदेश का सचिवालय है। मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों के दफ्तर भी यहीं है। भवन के पांचवें फ्लोर पर मुख्यमंत्री का दफ़्तर है। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
सफाई कर्मचारी विशाल खरे ने बताया कि वह सुबह करीब 9:30 बजे मंत्रालय के गेट नंबर 5 और 6 के सामने सफाई कर रहा था। तभी दोनों गेट के बीच बनी इमारत की तीसरी मंजिल से धुआं उठते देखा। इस पर तत्काल नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके करीब 15 मिनट बाद दमकलें पहुंची और आग बुझाना शुरू किया। आग जिस हिस्से में लगी है, वह वल्लभ भवन की पुरानी बिल्डिंग है।