आज देवरिया में 654 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री योगी!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को देवरिया आएंगे। यहां पर सीएम 654 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। यह कार्यक्रम शहर के चीनी मिल मैदान में होगा।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के मुख्यमंत्री आज रविवार को पीएम आवास से लाभान्वित जिले के 23954 लाभार्थियों को संबोधित करेंगे तथा 654 करोड़ की विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 16 हजार लोगों को पीएम आवास योजना के तहत चिन्हित किया गया है। सीएम योगी जिले में चकरवाधूस में ड्रगवेयर हाउस निर्माण, राप्ती नट के बाएं तट पर निर्मित तिघरा-मराछी तटबंध पर एकौना कटान स्थल पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, गोर्रा नदी के दाएं तट पर स्थित पचलड़ी तटबंध के रतनपुर और ईश्वरपुरा के मध्य कटाव निरोधक कार्य, घाघरा नदी के बाएं तट पर निर्मित तुर्तीपार चुरिया तटबंध पर तकिया धरहरा का कटाव निरोधक कार्य, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, कलक्ट्रेट परिसर में अधिवक्ता भवन व चैंबर निर्माण कार्य, कंचनपुर गोरया घाट मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य आदि लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।