WPL; लाइव मैच के दौरान मैदान में अचानक चालू हुए पानी के फव्वारे!

महिला प्रीमियर लीग 2024 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस लीग में अब तक कई रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार को सीजन के 16वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात जाएंट्स से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में था। इस मैच की दूसरी पारी के दौरान अचानक से ऐसी घटना घटी जिसकी वजह से मैच को कुछ मिनटों के लिए रोक देना पड़ा। महिला प्रीमियर लीग इतिहास में ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला था। हालांकि, इससे न तो कोई हादसा हुआ और न ही किसी का नुकसान।

दरअसल, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 190 रन बनाए थे। कप्तान बेथ मूनी ने 66 रन और हेमलता ने 74 रन की पारी खेली थी। जवाब में मुंबई की टीम ने शानदार तरीके से रन चेज किया। मैच के 18वें ओवर में जब मुंबई को 12 गेंद में 23 रन की जरूरत थी, तभी मैच को रोकना पड़ा। अरुण जेटली स्टेडियम मैदान में अचानक से पानी के फव्वारे चालू हो गए। फव्वारे एक दो नहीं बल्कि कई सारे थे। इसके बाद इन्हें बंद करने में कुछ मिनट लगे और फिर इसकी वजह से गीले मैदान को सुखाने के लिए सुपर सॉपर्स बुलाए गए। फिर जाकर मैच चालू हो सका।