MP: फर्जी निकली किडनैपिंग; छात्रा का फिरौती लेकर विदेश जाने का था प्लान!
कोटा में पढ़ाई कर रही शिवपुरी की 20 साल की छात्रा काव्या धाकड़ के अपहरण की बात झूठी निकली है। काव्या अपने एक दोस्त के साथ इंदौर से गायब हुई है और पुलिस अब उन दोनों की तलाश कर रही है।
ये था मामला-
छात्रा के पिता रघुवीर धाकड़ ने 18 मार्च को इस मामले की शिकायत पुलिस को की। रघुवीर ने पुलिस को बताया था कि 18 मार्च को दोपहर तीन बजे मेरे मोबाइल पर बेटी की किडनैपिंग का मैसेज आया था। बेटी के हाथ-पैर और मुंह बंधी फोटो भी बदमाशों ने भेजी थी। उसे जिंदा छोड़ने के एवज में 30 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
साज़िश–
जानकारी के मुताबिक काव्या पढ़ाई करने के लिए कोटा गई थी और वहां से सीधे वह इंदौर अपने दोस्त के पास आ गई थी। इंदौर से ही दोनों ने यह मैसेज रघुवीर को भेजा था। दोनों को उम्मीद थी कि पिता पैसे दे देंगे। इसके बाद दोनों विदेश जाने की तैयारी कर रहे थे। काव्या और उसके दोस्त हर्षित का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गया है। पुलिस ने इंदौर से दो लड़के हिरासत में लिए हैं। इनके नाम गजेंद्र और अमन हैं।