यूपी; पति से हुआ विवाद, पत्नी ने कर दी बेटी की गला दबाकर हत्या!
मां के साथ ननिहाल में रह रही छह माह की बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। बच्ची के गले पर रस्सी के निशान मिलने के बाद पिता ने बच्ची के ननिहाल पक्ष के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची की रस्सी से गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।
सिंधौली क्षेत्र के उल्लिया गांव निवासी शिवम कुमार पाल की शादी दो वर्ष पहले बंडा क्षेत्र के सिंघापुर पिमई गांव निवासी राजबेटी से हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा था। छह माह पहले बेटी निहारिका का जन्म हुआ था। राजबेटी होली पर निहारिका को लेकर मायके चली गई थी। मंगलवार सुबह करीब दस बजे राजबेटी के भाई चंद्रपाल ने फोन पर शिवम को निहारिका के बीमार होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद वह बेटी को देखने के लिए तैयार होने लगे थे।
दस मिनट बाद चंद्रपाल ने फोन कर बताया कि बेटी की हृदयगति रुकने से मृत्यु हो गई। दोपहर बाद जब वह सिंघापुर पिमई गांव पहुंचे तो शव जमीन पर रखा था। निहारिका के गले पर रस्सी के व सिर पर चोट के निशान थे। ऐसे में शिवम ने अपने अन्य स्वजन को भी वहां बुला लिया। बेटी की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बंडा थाने पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली।
शिवम ने मृत्यु का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए कहा। रात करीब 12 बजे शव पोस्टमार्टम लाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रस्सी से गला दबाने व सिर में चोट लगने की पुष्टि हुई। माना जा रहा है कि रस्सी से गला दबाने के दौरान बच्ची के सिर में दीवार या फर्श से चोट लगी होगी।
पत्नी ने बेटी को मार डाला
मासूम बेटी का शव देख बिखते हुए शिवम ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी ने अपने भाई व अन्य स्वजन के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी। शिवम का आरोप है कि शादी के बाद से ही राजबेटी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू कर दिया था। महीने में दस दिन ससुराल तो 20 दिन मायके में रहती है।
आरोप है कि उसके साले भी फोन पर धमकी देते थे। बताया कि कई बार उनके साथ पत्नी व ससुराल वालों ने जो गाली-गलौज किया उसकी रिकार्डिंग भी मोबाइल में है। प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्य ने बताया कि बच्ची की हत्या हुई है। शिवम के आरोपों की जांच की जा रही है।
21 मार्च को हुआ था विवाद
पति-पत्नी में आये दिन विवाद होता था। 21 मार्च को भी दोनों के बीच फोन पर कहासुनी हो गई थी। जिसकी राजबेटी ने बंडा थाने में शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने आने के लिए कहा था लेकिन किसी वजह से शिवम बंडा थाने नहीं पहुंच सके थे।
बच्ची की मृत्यु की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम कराया गया है। इस प्रकरण में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।