यूपी; वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा में स्नान के दौरान डूबा युवक, गोताखोरों ने ढूंढी लाश!

वाराणसी के अस्सी घाट पर घूमने आए युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। वह अपने दो दोस्तों के साथ काशी के घाट घूमने आया था। सोमवार की रात करीब 11 बजे एक युवक गंगा में नहाने के लिए उतरा और दो-तीन डुबकी लगाने के बाद ही वह गंगा में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक की पहचान सोनभद्र जिले के पन्नूगंज गांव चरकोनवा निवासी आदर्श शुक्ला के तौर पर हुई है। उसके दोस्त पंकज और आशीष से पुलिस ने पूछताछ की और परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।

जानकारी के अनुसार, मूल रूप से सोनभद्र निवासी आदर्श शुक्ला अपने दो दोस्त पंकज कुमार और आशीष झा के साथ घाट घूमने आया था। इसी दौरान घूमते-घूमते सभी घाट से गंगा के पास आ गए। इतने में आदर्श गंगा में स्नान करने के लिए उतर गया और गहरे पानी में चला गया।

युवक लंका थाना क्षेत्र के छित्तूपुर इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहता था और निजी चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ का काम करता था।