आग लगने से 5 करोड़ रुपये की संपत्ति का हुआ नुकसान, पढ़ें पूरी खबर…
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में एक बड़ा हादसा हो गया है. शहर के बंदार रोड पर स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग की लपटें और धुंआ दूर से ही दिखाई दे रहा है. दमकल की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. गोदाम में रखे सामान की वजह से आग तेजी से फैल गई.
राहत और बचाव कार्य जारी
फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. साथ ही, पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं और राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गोदाम के आस-पास के इलाके को खाली करा लिया गया है. आग बुझाने का काम अभी भी जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं और आग बुझाने के काम को देख रहे हैं.