आवारा सांड ने स्कूटी सवार युवक पर किया हमला; सांड का सींग सीने में हुआ आरपार!
हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी हाईवे पर आवारा सांड के हमले में स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. बताया जा रहा है कि युवक बिंदुखत्ता अपनी बहन के घर आया हुआ था. जहां योगेश अपने दोस्त के साथ बिंदुखत्ता से हल्द्वानी की ओर जा रहा था, तभी हल्दूचौड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा सांड ने स्कूटी पर हमला बोल दिया.
इस दौरान सांड के सींग युवक के सीने के आर पार हो गई. सींग के आर पार हो जाने के चलते युवक को तुरंत सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. साथ ही स्कूटी पर बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक धारचूला का रहने वाला था, जो अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखत्ता आया हुआ था. उसके साथ में बैठा घायल युवक पुष्कर सिंह पुत्र जमन सिंह भी योगेश की बहन के पड़ोस में ही रहता है.
दोनों युवक स्कूटी से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के सामने पहुंचे, सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों आनन फानन में घायलों को निजी वाहन से हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय ले गए, लेकिन योगेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं युवक की मौत से उसकी बहन व उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
गौरतलब है कि जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने एक दिन पहले ही अधिकारियों की बैठक करते हुए पशुओं को खुले में छोड़ने वाले पशुपालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही क्षेत्र में आवारा घूम रहे पशुओं को रखने के लिए गौशाला निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. आवारा पशुओं के हमले से लगातार लोगों की मौत और घायल हो रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर आवारा पशु ने एक और घर के चिराग को बुझा दिया है. स्थानीय लोगों ने आवारा सांड को पकड़ने की मांग की है.