बरेली होते हुए दो जोड़ी विशेष ट्रेनें का आज से संचालन; जानें टाइमिंग और रूट!
रेलवे दिल्ली-मुजफ्फरपुर और दिल्ली-सहरसा के बीच दो जोड़ी और विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा। इन ट्रेनों का संचालन चार और पांच मई से शुरू किया जाएगा। शुक्रवार को रेलवे ने समय सारणी जारी कर दी।
04044 दिल्ली-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन का संचालन चार से 28 मई तक प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को किया जाएगा। यह ट्रेन शाम 7:40 बजे दिल्ली से चलने के बाद रात 12:28 बजे बरेली आएगी। यहां से चलने के बाद लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटिलपुत्र, होजीपुर होते हुए अगले दिन शाम 7:20 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
वापसी में 04043 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन पांच से 29 मई तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को किया जाएगा। मुजफ्फरपुर से रात 10:30 बजे चलने के बाद यह ट्रेन अगले दिन शाम 7:35 बजे बरेली आएगी और रात 11.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
04074 दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन का संचालन पांच से 30 मई तक प्रत्येक रविवार और बृहस्पतिवार को किया जाएगा। दिल्ली से रात 10:10 बजे चलने के बाद यह ट्रेन रात 1:35 बजे बरेली आएगी। यहां से सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया, मानसी, बख्तियारपुर होते हुए अगले दिन रात 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी।
वापसी में 04073 सहरसा-दिल्ली विशेष ट्रेन का संचालन सात मई से एक जून तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन तड़की 5:30 बजे सहरसा से चलने के बाद रात 2:49 बजे बरेली आएगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।