दुबई में चावल निर्यात का दिया झांसा, आगरा के व्यापारी से ठगे 1.25 करोड़ रुपये, जांच के बाद FIR दर्ज!

आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र के व्यापारी से चावल निर्यात करके अधिक रुपये कमाने का झांसा देकर 1.25 करोड़ रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने डीसीपी सिटी कार्यालय में मदद की गुहार लगाई। कमला नगर थाने में केस दर्ज किया गया है।

कमला नगर के डी ब्लाक निवासी जयंत मगरानी ने पुलिस को बताया कि उनकी सिंधी समाज के एक कार्यक्रम में ओमप्रकाश गुरवानी से मुलाकात हुई थी। उनका चावल का कारोबार है। ओमप्रकाश ने कहा कि वह अपने व्यापार को बढ़ाना चाहता है। चावल के निर्यात का ऑफर दिया। बोला, अच्छी कमाई हो जाएगी। विदेशों से भी ऑर्डर आते हैं।

उन्होंने कहा कि वह चावल कारोबार के बारे में कुछ नहीं जानते हैं। उसने कहा कि कुछ दिन उनके कार्यालय पर व्यापार के बारे में बैठकर तरीका सीखें। कार्यालय में ओमप्रकाश के बेटे हीरेन से मुलाकात हुई। इसके बाद बाप और बेटे ने उन्हें सपने दिखाकर जाल में फंसा लिया।

आरोप है कि ओमप्रकाश ने भरोसा जीतने के बाद उन्हें दुबई की एक कंपनी के ऑर्डर मिलने के बारे में बताया। कंटेनर से माल सप्लाई करें। चावल दुबई पहुंचने के बाद पेमेंट हो जाएगा। मुनाफा भी अधिक होगा। उन्होंने रुपये देकर चावल मंगाया। चावल दुबई की कंपनी को भेज दिए गए। कई बार माल भेजने पर जब भुगतान पूरा नहीं हुआ तो वह मई 2023 में दुबई पहुंचे।

वहां जाकर पता चला कि दुबई की कंपनी ओमप्रकाश की बहू देविका जशनानी और उसके बेटे कपिल की बहू के नाम है। मगर, तब तक 1.25 करोड़ की ठगी हो चुकी थी। न्याय के लिए उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई। मामले में एसीपी की जांच के बाद कमला नगर थाने में केस दर्ज हुआ है।