अबे इतना मत मारो बे… मैदान में मिलने पहुंचे फैंस को पुलिस पीटा तो भड़के रोहित शर्मा
कल खेले गये वार्म अप मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर तब एक अजब नजारा देखने को मिला, जब एक फैन सुरक्षा चक्र तोड़कर फिल्डिंग कर रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा से मिलने जा पहुंचा। फैन रोहित शर्मा से बात कर ही रहा था कि यूएस पुलिस का एक जवान फुर्ती के साथ मौके पर पहुंचा और फैन को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया, फिर दूसरा पुलिसकर्मी भी पहुंच गया और उसे पीटने लगा।
रोहित शर्मा ने जब अपने फैन को पिटते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया। वायरल वीडियो में रोहित शर्मा उस फैन को पुलिसकर्मियों से बचाते नजर आ रहे हैं। इस घटना का एक 42 सेकंड का एक वीडियो एक अन्य फैन सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही इस फैन ने पुलिस की बर्बरतापूर्वक पिटाई को लेकर कैप्शन में लिखा अबे इतना मत मारो बे…। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।