ऑनलाइन कमाई का लालच देकर 49 लाख ठगे; सात खातों में डलवाई रकम!

बरेली में साइबर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने एक उद्यमी को अपने जाल में फंसा लिया। उन्हें ऑनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर कमाई का झांसा दिया। बाद में उद्यमी से कई बार में 49 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

माहभर पहले परसाखेड़ा में फैक्टरी संचालित करने वाले शख्स को ठगों ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा। इसी ग्रुप में उनको अतिरिक्त कमाई का ऑफर दिया। उनके पास ऑनलाइन ही वेबसाइट व चैनल को लाइक करने का प्रस्ताव आया।

ऐसा करने पर ठगों ने उन्हें कमाई भी कराई। भरोसे में लेकर निवेश की स्कीम समझाई गई। शुरुआत में उनको 30 हजार रुपये वापस भी मिले। इसके बाद ज्यादा निवेश के लिए उकसाया गया। धीरे-धीरे करके उनसे 48.90 लाख रुपये ठग लिए गए। काफी समय तक रकम वापस न मिलने पर उद्यमी ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी ने साइबर थाना पुलिस को जांच सौंपी है।