शिमला में दर्दनाक हादसा; सडक पर पलटी बस, चार की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल!

हिमाचल की राजधानी शिमला में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसों हो गया। ये हादसा जुब्बल में हुआ, जहां एचआरटीसी की बस एक सड़क से पलट कर दूसरी सड़क पर आ गिरी। इस हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन घायल बताए जा रहे हैं। ये बस रोहडू डिपो की थी और चौंरी कैंची के पास हादसे का शिकार हुई है।

कैसे हुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये बस हादसा राजधानी शिमला से 90 किमी दूर हुआ है। एक मोड पर अनियंत्रित होकर बस एक सड़क से लुढ़कते हुएदूसरी सड़क पर पहुंच गई। इसहादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। जिस समय ये हादसा हुआ बस में 7 लोग सवार थे। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। ड्राइवर और कंडक्टर की भी इस हादसे में मौत हो गई है। यह बस जुब्बल तहसील के तहत कुडडू से गिल्टाड़ी की ओर जा रही थी। सुबह छह बजे यह बस रूट पर चली थी लेकिन चार किमी बाद ही हादसे का शिकार हो गई।