T20 World Cup: वेस्टइंडीज के तूफ़ान में उड़ा अमेरिका; आज भारत के सामने पड़ोसी देश की चुनौती!
आज टी20 विश्व कप 2024 के 46वां मैच में अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में शाई होप की 82 रनों की नाबाद पारी के बदौलत एक विकेट पर 130 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
अमेरिका ने वेस्टइंडीज को 129 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की पारी 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। अमेरिका के लिए एंड्रीज गौस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिले।
वहीं दूसरी तरफ अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण की विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के सामने शनिवार को बांग्लादेश की चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। भारत का इस टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने फिलहाल अपने सभी मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम जीत दर्ज कर सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला था और जीत दर्ज की थी।
भारत का शानदार अभियान
भारत ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी जहां टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था और फिर सह मेजबान अमेरिका को मात देकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई किया था। भारत का कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की।