यूपी; 16 IPS अफसरों के तबादले, रमित शर्मा बने एडीजी जोन बरेली !

यूपी में आचार संहिता खत्म होने के बाद एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन ने इस बार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। रमित शर्मा एडीजी जोन बरेली बनाए गए हैं। यहां से पीसी मीणा का स्थानांतरण किया गया है। उन्हें सीएमडी पुलिस आवास निगम, लखनऊ भेजा गया है।

एसबी शिराडकर को अपर पुलिस महानिदेशक, लखनऊ जोन बनाया गया है। विनोद कुमार सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम की जिम्मेदारी सौंपी है। जय नारायन सिंह अब अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर बने हैं।

रमित शर्मा पहले भी संभाल चुके हैं बरेली

रमित शर्मा पहले बरेली में आईजी रह चुके हैं। यहां से प्रयागराज के पहले पुलिस कमिश्नर बनाकर भेजे गए थे। तरुण गाबा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बने हैं। प्रशांत कुमार द्वितीय आईजी रेंज लखनऊ बनाए गए हैं। वहीं विद्यासागर मिश्रा को एसपी रामपुर बनाया गया है। राजेश द्विवेदी एसपी कुंभ प्रयागराज की जिम्मेदारी देखेंगे। यमुना प्रसाद का स्तर बढ़ा है, वे डीसीपी नोएडा बनाए गए हैं।

रघुवीर लाल अब अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के साथ ही अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल का अतिरिक्त भार संभालेंगे। के सत्यनाराण को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा बनाया गया है। बीडी पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है।