आज से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं; 55 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल!

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज, यानी 22 फरवरी से आयोजित होने वाली हैं। ये परीक्षाएं 09 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएंगी। यूपीएसएमपी दो शिफ्ट में बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शिफ्ट 1 में हिंदी और प्राइमरी हिंदी विषयों के साथ शुरू होंगी और शिफ्ट 2 की परीक्षा कॉमर्स विषय के साथ शुरू होगी।

55 लाख से अधिक छात्र देंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं (2947311 छात्र) और कक्षा 12वीं (2577997) में कुल मिलाकर 55,25,308 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जहां कक्षा 10वी में छात्र की संख्या 15,71184 और छात्राओं की संख्या 13,76127 है। वहीं, कक्षा 12वी में छात्र की संख्या 14,28323 और छात्राओं की संख्या 11,49674 है।

परीक्षा के समय में बदलाव

यूपी बोर्ड की परीक्षा में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब परीक्षा के समय को बढ़ाने की अनुमति दी गई हो। इस साल छात्र-छाआओं की सुविधा के लिए पहले चरण की परीक्षा का समय सुबह 8 बजे 11.15 बजे के स्थान पर सुबह 8.30 से 11.45 बजे किया गया है। वहीं दूसरे चरण में परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

होगी सीसीटीवी से निगरानी

यूपी बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में कुल 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 275 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील एवं 466 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील चिह्नित किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के हर कक्ष में सीसीटीवी कैमरे, वॉयस रिकार्डर तथा राउटर स्थापित किए गए हैं, जिसके माध्यम से पूरी परीक्षा अवधि की लाइव मॉनिटरिंग वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी।