सादगी की मिशाल: महज 200 अतिथियों के बीच किसान की बेटी संग सात फेरे लेंगे सीएम के बेटे साहब!
राजस्थान एक और भव्य शादी का गवाह बनने जा रहा है। इस बार बॉलीवुड की किसी जोड़ी या उद्योगपति घराने ने नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के परिवार ने राजस्थान को चुना है। मोहन यादव के बेटे वैभव यादव की शादी 24 फरवरी को राजस्थान में हो रही है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव की शादी बहुत ही सादे समारोह में की जाएगी। पुष्कर में 24 फरवरी को वैभव यादव की शादी हरदा की रहने वाली शालिनी यादव से हो रही है। शालिनी एक किसान परिवार से हैं और उनके पिता सतीश यादव हरदा के प्रतिष्ठित किसान हैं।
पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो वायरल हुआ था। इसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाल रंग का एक आमंत्रण देते नजर आ रहे थे। इस फोटो के वायरल होने के बाद कयास लग रहे थे कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे वैभव यादव का विवाह समारोह आलीशान और धूमधाम से होगा। इसमें कई वीआईपी और वीवीआईपी हस्तियां शामिल होंगी। रिसेप्शन उज्जैन, भोपाल के साथ दिल्ली में भी होगा। हालांकि, यह सभी कयास गलत साबित हुए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे वैभव यादव का विवाह पुष्कर में 24 फरवरी को हो रहा है। दोनों पक्षों से कुल 200 मेहमान ही शामिल होंगे। इसमें भी वधू पक्ष से 60 और वर पक्ष के 140 लोग शामिल होंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पुत्र वैभव यादव की शादी की तैयारियां राजस्थान के अजमेर के पास पुष्कर स्थित पुष्करा रिसोर्ट में की गई हैं। शादी में मध्य प्रदेश व राजस्थान से कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं। मेहमानों की सूची में राजस्थान सीएम भजन लाल शर्मा भी शामिल हैं।