सड़क हादसे में यूपी बोर्ड के चार परीक्षार्थियों की मौत, शाहजहांपुर में कांट-जलालाबाद रोड पर हुआ हादसा!

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। कांट थाना क्षेत्र के जरावन गांव के पास सुबह करीब सात बजे यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं से भरी वैन टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में पलट गई। हादसे में चार परीक्षार्थियों की मौत हो गई। इनमें दो छात्राएं हैं। छह छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं। इन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे चार छात्रों की मंगलवार को उस समय मौत हो गई, जब वे जिस वाहन से यात्रा कर रहे थे, वह अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छात्र परीक्षा देने के लिए कार से जैतीपुर के एक स्कूल जा रहे थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने बताया कि जरावाव गांव के पास वाहन एक पेड़ से टकराकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि अनुराप खुश्वाहा (15), अनुराग श्रीवास्तव (14), प्रतिष्ठा मिश्रा (15) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहिनी मौर्य (16) की अस्पताल में मौत हो गई।