सरकारी कॉलेज दिलाने का झांसा देकर 1.25 करोड़ ठगने वाला गिरफ्तार
बरेली। एनआरआई कोटे से सरकारी इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश का झांसा देकर 1.25 करोड़ रुपए ठगने वाले ठग आनंद कुमार को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित झारखंड के धनबाद स्थित हीरापुर चीरागोड़ा का निवासी है।
2023 में सूबेदार मेजर विक्रम दत्त त्यागी को उनके बेटे का एनआरआई स्पान्सरशिप कोटे से प्रवेश दिलाने का झांसा देकर 14.25 लाख रुपये की और सूबेदार मेजर ओमपाल से उनकी बेटी को प्रवेश दिलाने के नाम पर 20.45 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई थी। कैंट थाने में दर्ज इस मुकदमें की विवेचना साइबर थाने को दे दी गई थी। विवेचना आगे बढ़ी तो झारखंड के जिला धनबाद के वाच एंड वार्ड रेलवे कॉलोनी निवासी आनंद कुमार का नाम सामने आया। साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार व एसआई अमित कुमार के नेतृत्व में टीम ने मुंबई जाकर आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आनंद कुमार को बरेली जिला जेल भेजा गया है।