बिहार के समस्तीपुर में पिस्टल दिखाकर डकैतों ने मचाया उत्पात; रिलायंस ज्वेलर्स में दो करोड़ के आभूषण की लूट!

समस्तीपुर में रिलायंस ज्वेलरी में डकैतों ने बुधवार देर शाम जमकर लूट मचाई। अपराधियों ने केवल 20 मिनट में दो करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेल्स शोरूम बंद होने के दौरान छह से सात की संख्या में आए बदमाश शोरूम में घुस गए और शटर गिरा दिए। लुटेरे हथियार के बल पर वहां के कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया और वहां रखे करीब सभी आभूषण को लेकर फरार हो गए।

अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी और शटर गिराए जाने के समय के हिसाब से पहुंचे थे। पूरी वारदात को शटर गिराकर अंजाम दिया गया और फिर अपराधी रिलायंस कर्मियों को हथियार के बल पर अंदर रहने की ताकीद करते हुए निकल गए।

घटना के संबंध में बताया गया है कि रात करीब 9:00 बजे शोरूम बंद होता है। हर दिन की तरह बुधवार रात भी इसकी तैयारी चल रही थी। इसी दौरान पहले ग्राहक की तरह दो बदमाश अंदर घुसे। उनके पीछे-पीछे एक-एक कर चार अन्य अपराधी भी अंदर घुस गए। अंदर घुसने ही इन अपराधियों में से कुछ ने हथियार के बल पर सभी को काबू में कर लिया, जबकि दो ने शटर गिरा दिए। इसके बाद अपराधियों ने आराम से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधी करीब आधे घंटे तक अंदर रहे। इस दौरान काउंटर और शोकेस में रखे सोना-हीरा के जेवरात समेट कर चलते बने। जब अपराधी शटर गिराकर बाहर निकल गए, तब कर्मचारियों ने शोर मचाया। शटर खुलने पर लोगों को घटना की जानकारी हुई।

रिलायंस के इस शोरूम के मुख्य गेट के दोनों ओर लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है। यह कई महीनों से काम नहीं कर रहा है। बताया गया है कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद शर्टर गिरा कर भागे, जिस कारण कर्मी यह नहीं देख पाये कि बदमाश किस दिशा में भागे हैं। चूंकि रात होने के कारण लोगों की भी चहलकदमी कम थी, जिससे यह जानकारी नहीं मिल पाई कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद किस दिशा में भागे हैं।