यूपी/पीलीभीत; राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘कायाकल्प पुरुष्कार कार्यक्रम’ का हुआ आयोजन!

पीलीभीत; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया जिला पीलीभीत में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन रॉयल हेरिटेज रिसॉर्ट अमरिया में किया गया। मुख्य अतिथि निशान सिंह ब्लॉक प्रमुख, डॉक्टर पुष्पा पंत ए०डी० हेल्थ बरेली मंडल बरेली, डॉक्टर आलोक कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीलीभीत द्वारा कायाकल्प अवार्ड कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में सभी अधिकारियों द्वारा कायाकल्प अवार्ड योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों पर विस्तारपूर्वक बताया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया के अंतर्गत कायाकल्प पुरुष्कार विजेता नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुलड़िया भिंडारा को जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। वहीं आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एच०डब्ल्यू०सी०) भौनी को प्रथम स्थान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एच०डब्ल्यू०सी०) सखोला को द्वितीय स्थान, आयुष्मान आरोग्य मंदिर (एच०डब्ल्यू०सी०) करगैना को तृतीय स्थान प्राप्त होने पर पुरुषकार से से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बरेली से डिविजनल कार्यक्रम प्रबंधक श्री शाहिद हुसैन, डिविजनल कायाकल्प नोडल श्री गंगा सरन, पीलीभीत से जिला कायाकल्प नोडल अधिकारी एवं नेशनल असेसर डॉक्टर एस०के० सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री मोहम्मद नाजिर, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक श्री उत्तम कुमार, जिला मैटरनल हेल्थ कंसलटेंट श्री नितिन गंगवार उपस्थित रहे। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया से चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद आलमगीर, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक जसीम हुसैन, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक मोहम्मद मुशाहिद रजा, डॉक्टर सुची गुप्ता, फातिमा नर्स मेंटर और सभी ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों से आए हुए सी०एच०ओ०, एएनएम, आशा, स्वच्छक आदि उपस्थित रहे।