फटाफट निपटा लें जरूरी काम; मार्च महीने में बैंकों में रहेगी 14 दिन छुट्टियां!
अगर आपका बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लीजिए। इस महीने 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इस महीने महाशिवरात्रि, होली ओर गुड फ्राइडे जैसे कई त्योहार हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से हर महीने बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी की जाती है। यहां हम आपको बैंकों में छुट्टियों की पूरी लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो। इसमें रविवार और दो शनिवार की छुट्टी भी शामिल है। ऐसे में अगर इस महीने आपको बैंक जाना है तो घर से निकलने से पहले बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें। हालांकि ये बता दें कि ये छुट्टियां देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं है। यानी कुछ छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के लिए अलग-अलग होती है। राज्यों के त्योहारों और प्रमुख जयंती के मुताबिक उन राज्यों में उस दिन बैंक बंद रहते हैं।
नहीं होगी समस्या
मार्च में बैंकों में भले ही कई दिन छुट्टियां रहने वाली हों लेकिन आप ऑनलाइन अपने काम निपटा सकते हैं। नेट बैंकिंग, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधाएं चालू रहेंगी। इससे आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी।