बरेली मे प्रधानमंत्री आवास योजना का झांसा देकर 32 हजार रुपये ठगे!

बरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 32 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इस मामले में बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बिथरी चैनपुर थाने के चंदपुर निवासी जाबिर ने बताया कि उनके बेटे के मोबाइल फोन पर साइबर ठगों ने कॉल कर कहा कि आपने 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर के लिए आवेदन किया था जो स्वीकार हो चुका है। आपको रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2650 रुपये ट्रांसफर करने होंगे।

बेटे ने यह रकम ट्रांसफर कर दी। नितिन और रीना नाम बताकर खाता बदलने के लिए कहा और 32 हजार रुपये धीरे-धीरे ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद भी पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। जाबिर ने एसएसपी से ठगी की शिकायत की थी। शिकायत के बाद बिथरी चैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।