रामपुर: जो कुछ भी हुआ, वह मेरी…’ जयाप्रदा ने बताई कोर्ट में पेश न हो पाने की वजह
फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने जयाप्रदा की ओर से दाखिल रिकॉल अर्जी को स्वीकार कर लिया है. कोर्ट से निकलने के बाद जयाप्रदा ने 7 वारंट जारी होने के बाद भी अदालत में पेश न हो पाने की असल वजह बताई. इतना ही नहीं, उन्होंने इस दौरान जेल में बंद आजम खान पर भी निशाना साधा.
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान जयाप्रदा पर अचार संहिता उलंघन के दो मामले स्वार और केमरी थाने में दर्ज हुए थे. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे थे, लेकिन बार-बार बुलाने पर भी जयाप्रदा जब कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं तो कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए. करीब 7 वारंट जारी होने के बाद भी जयाप्रदा कोर्ट में पेश नहीं हुईं तो कोर्ट से उन्हें फरार घोषित कर दिया. जयाप्रदा सोमवार को कोर्ट में पेश हुईं और गैर-जमानती वारंट वारंट रिकॉल करने के लिए प्रार्थना पत्र कोर्ट में लगाया जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.