हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर दावत-ए-इफ्तार, छह मुस्लिम देशों के राजदूतों ने चढ़ाई चादर

रमजान के पवित्र महीने के पहले शुक्रवार के अवसर पर भारतीय अल्पसंख्यक फाउंडेशन (आईएमएफ) के नेतृत्व में एक अंतर-धार्मिक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह पर मुस्लिम समुदाय के सदस्यों के लिए ‘दावत-ए-इफ्तार’ पार्टी का आयोजन किया। हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, जैन, पारसी सहित मुस्लिम समुदाय के सदस्यों और छह मुस्लिम देशों के राजदूतों ने दरगाह पर चादर चढ़ाई।

निजामुद्दीन औलिया के सज्जादानशीन और दरगाह प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सैयद फरीद अहमद निजामी ने कहा, ‘हमें बहुत खुशी है कि यह प्रतिनिधिमंडल यहां आया है। हमने हमेशा पीएम मोदी के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे का स्वागत किया है। भारत के नागरिक होने के नाते, यह स्पष्ट है कि हम देश की प्रगति और विकास के लिए कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहते हैं।’