यूपी: पीएम मोदी के आने के पहले अमित शाह संभालेंगे मोर्चा; कल मुरादाबाद में होंगे गृह मंत्री!
अगले एक सप्ताह के भीतर पश्चिमी यूपी में प्रधानमंत्री के चुनावी कार्यक्रमों से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस इलाके में आने वाली लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके लिए शाह तीन अप्रैल को पश्चिमी यूपी के दौरे पर आ रहे हैं। शाह मुजफ्फरनगर से अपनी पहली चुनावी सभा का श्रीगणेश करेंगे। इसके बाद मुरादाबाद में 17 लोकसभा क्षेत्रों में तैयारियों की समीक्षा के लिए मेगा बैठक करेंगे।
भाजपा के जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रामपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक करेंगे। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लोकसभा क्षेत्र की कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे। होटल में 250 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है।
अभी तक पार्टी के पदाधिकारी ने कितनी तैयारियां की है, कितनी तैयारी बाकी है, इसकी समीक्षा के साथ अमित शाह पार्टी पदाधिकारियों को जीत का मंत्र देंगे। पार्टी के पदाधिकारियों को बैठक में पूरी तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया है।
2019 के चुनाव में भाजपा मुरादाबाद मंडल की सभी छह सीटें हार गई थी। सहारनपुर मंडल में भी अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में केंद्रीय मंत्री की यह बैठक अहम मानी जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंडल की सीटों को जीतने के लिए लगातार दौरे कर रहे हैं।