बरेली; आर्थिक तंगी में नही कराया सही इलाज, दो साल के बच्चे की किडनी हुई फेल, हायर सेंटर रेफर!

बरेली; परिजन दो वर्षीय बीमार बच्चे का इलाज एक झोलाछाप से कराते रहे। हालत गंभीर हुई तो बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जांच में बच्चे की दोनों किडनी में गंभीर संक्रमण पाया गया। काफी हद तक उसकी दोनों किडनी काम नहीं कर रही हैं। फिलाहल उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जगतपुर गौटिया निवासी मो. आरिफ के दो वर्षीय बेटे मो. आरिफ को उल्टी, दस्त के साथ निमोनिया की समस्या हो गई। परिजनों ने एक झोलाछाप से बच्चे का इलाज कराया, मगर उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। घरवाले बच्चे को निजी अस्पताल भी ले गए, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते वहां से डिस्चार्ज कराकर गुरुवार सुबह बच्चे को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती कराया। यहां बच्चे के खून की जांचें की गईं। रिपोर्ट आने पर पता चला कि बच्चे की किडनी में गंभीर संक्रमण है। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया।