पंजाब में सड़क हादसा; धार्मिक स्थल से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत!
पंजाब के कोटकपूरा के नजदीकी गांव पंजगराई खुर्द के पास गुरुवार-शुक्रवार की रात 2 बजे टाटा एस और ट्राले की टक्कर हो गई। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव मराड़ कलां निवासी लगभग 15 व्यक्ति बच्चों सहित बाघा पुराना के गांव नगाहां स्थित धार्मिक स्थल पर माथा टेकने के लिए गए थे। वहां से माथा टेकने के पश्चात वे रात के लगभग दो बजे जब लौट रहे थे तो पंजगराईं खुर्द के नजदीक कोटकपूरा की ओर से जा रहे एक तेज रफ्तार ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी गंभीर थी कि टाटा एस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार दो महिलाओं सहित पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। जबकि आठ लोग गंभीर घायल हैं। मृतकों की पहचान 38 वर्षीय सुखदेव सिंह, 22 वर्षीय लवप्रीत, 36 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुरेश कुमार, दीपक कुमार तथा 35 वर्षीय करमजीत कौर पत्नी सुखचैन सिंह के रूप में हुई है।