IPL: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स की भिड़ंत आज; धोनी पर रहेंगी निगाहें!
पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 5 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ने के लिए तैयार है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक तीन मैच खेले है जिसमें से 2 मुकाबले जीतकर वह 4 अंकों के साथ आईपीएल के पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है। साथ ही उनका नेट रन रेट +0.976 है।
वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद खेले गए तीन मैचों में एक जीत के साथ आईपीएल के पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है। SRH का एनआरआर फिलहाल +0.204 है।
सनराइजर्स टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 रन से हार गई, लेकिन फिर 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 31 रन से जीत गई थी। हालांकि, एसआरएच को 31 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ हुए मुकाबले 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
रिकार्ड्स को देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है लेकिन पेट कमिंस की कप्तानी और क्लासेन की टूर्नामेंट में चल रहे जोरदार बल्ले को देखकर यह मैच कौन जीतेगा कहना बहुत मुश्किल है।