आज चेन्नई के सामने नाईट राइडर्स की तगड़ी चुनौती; अब तक अजय है KKR
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम (चेपॉक) स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 17वें सीजन के 22वें मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
चेन्नई का यह 17वें सीजन में पांचवां मैच रहेगा। टीम को 4 में से 2 मैच में जीत मिली है। दूसरी ओर कोलकाता का यह चौथा मैच रहेगा। टीम इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं हारी।
मुस्तफिजुर की वापसी तय नहीं
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुस्तफिजुर रहमान आज का मैच खेलेंगे या नहीं यह अब तक तय नहीं है। वह पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेले थे। मुस्तफिजुर अमेरिका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप का वीजा बनवाने के लिए बांग्लादेश गए हैं।
हेड टु हेड में चेन्नई आगे
IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 29 मैच खेले गए। 18 में चेन्नई और 10 में कोलकाता को जीत मिली। एक मुकाबला बेनतीजा रहा। खास बात यह कि कोलकाता ने 2012 में अपना पहला खिताब CSK को ही फाइनल में हराकर जीता था। चेपॉक में दोनों के बीच 10 मैच हुए, 7 में चेन्नई और 3 में कोलकाता को जीत मिली।
शिवम दुबे CSK के टॉप रन स्कोरर
चेन्नई ने सीजन की शुरुआत जीत के साथ की। टीम ने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस (GT) को हराया। हालांकि उसके बाद टीम ने लगातार 2 मैच गंवा दिए। CSK को दिल्ली और हैदराबाद ने हराया।
CSK के टॉप रन स्कोरर शिवम दुबे हैं। उन्होंने 4 मैच में 148 रन बनाए हैं। वहीं पिछला मैच नहीं खेलने वाले मुस्तफिजुर रहमान 7 विकेट लेकर टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
नरेन ने सबसे ज्यादा रन बनाए
कोलकाता ने सीजन के शुरुआती तीनों मैच जीते हैं। टीम ने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), दूसरे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और तीसरे में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराया।
सुनील नरेन इस सीजन टीम के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 3 मैच में 134 रन बनाए हैं। गेंदबाजों में आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए हैं।