IPL; दिल्ली की जीत ने किया बड़ा उलटफेर, आखिरी नंबर पर पहुंची विराट की आरसीबी!

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में जीत की राह पर लौटते ही पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर किया है. ऋषभ पंत की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स को आसानी से हरा दिया. दिल्ली की जीत ने आईपीएल के पॉइंट टेबल (IPL 2024 Points Table) में भी बड़ा बदलाव किया है. उसकी इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) को पॉइंट टेबल में सबसे नीचे धकेल दिया है.

दिल्ली कैपिटल्स का इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में शुक्रवार को लखनऊ सुपरजायंट्स से मुकाबला हुआ. लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) ने बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 167 रन बनाए. लखनऊ सुपरजायंट्स ने महज 94 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. आयुष बडोनी (55) और अरशद खान (20) ने यहां से मोर्चा संभाला. इन दोनों ने आठवें विकेट के लिए 42 गेंद में 73 रन की नाबाद साझेदारी कर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया.

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 168 रन का लक्ष्य खेल-खेल में बना लिया. ऐसा कभी भी नहीं लगा कि उसके बैटर्स को रन बनाने में परेशानी हो रही है. टीम के ऑस्ट्रेलियन ओपनर डेविड वॉर्नर हालांकि, जल्दी आउट हो गए. लेकिन दूसरे ओपनर पृथ्वी शॉ (22 गेंद पर 32 रन) ने आईपीएल में डेब्यू कर रहे जैक फ्रेजर मैक्गर्क (55) के साथ मिलकर दिल्ली को तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ाया. 22 साल के जैक फ्रेजर मैक्गर्क ने 35 गेंद पर 55 रन बनाए. ऋषभ पंत ने भी 24 गेंद पर 41 रन की बेहतरीन पारी खेली. इन सबकी बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 170 रन बना लिए.