आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा में रोड शो के दौरान पथराव, सीएम जगन मोहन रेड्डी घायल, माथे पर लगी चोट!
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी शनिवार को विजयवाड़ा में चुनावों के मद्देनजर रोड शो कर रहे थे. इस दौरान वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के प्रमुख जगन पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें वो घायल हो गए. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में कहा कि सीएम जगन बस पर सवार थे. पत्थर लगने से उनकी बाईं आंख के ऊपर जख्म हो गया है. तस्वीर में भी जख्म साफ दिख रहा है.
बयान में कहा गया कि सीएम जगन जब विजयवाड़ा के सिंह नगर में विवेकानंद स्कूल सेंटर में समर्थकों का स्वागत कर रहे थे, इस दौरान उन्हें किसी ने पत्थर मारा, जो तेज गति से उनके माथे लगा. अधिकारियों को संदेह है कि पत्थर को गुलेल से फेंका गया होगा. वहीं, पत्थर लगने के बाद बस के ऊपर उनके आसपास खड़े लोगों ने उन्हें संभाला और रूमाल से उनका माथा साफ किया.
बस के अंदर डॉक्टर ने किया प्राथमिक उपचार
इसके बाद मुख्यमंत्री को बस के अंदर ही डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार दिया. वहीं, सीएम रेड्डी को बस के अंदर इलाज के दौरान दर्द से कराहते हुए देखा गया. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने फिर से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया और शहर में घंटों तक प्रचार किया.
वाईएसआरसीपी ने टीडीपी पर मढ़ा आरोप
सीएम रेड्डी के रोड शो पर पत्थर फेंके जाने की की घटना के बाद सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि घटना के पीछे विपक्षी पार्टी टीडीपी का हाथ है.
बता दें, वाईएसआरसीपी प्रमुख जगन रेड्डी चुनाव प्रचार के लिए कडपा जिले के इडुपुलुपाया से श्रीकाकुलम जिले के इच्छापुरम तक बस यात्रा कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा 21 दिनों तक चलेगी. बता दें, आंध्र प्रदेश में विधानसभा की 175 सीटों और लोकसभा की 25 सीटों पर 13 मई को चुनाव होगा. मतों की गिनती चार जून को होगी.