यूपी; तीसरी बार भी बेटी हुई तो ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाला!

लखीमपुर खीरी; तीसरी बार भी बेटी पैदा होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया। महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति और सास-ससुर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महिला थाने में दी गई तहरीर में बताया गया कि मितौली थाना क्षेत्र के दुबहा फार्म निवासी रीता की शादी में सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। विवाह के बाद विदा होकर जब पुत्री ससुराल गई तो सीतापुर जनपद के करीमपुर पुरवा निवासी पति महेन्द्र कुमार, ससुर राधेश्याम पुत्र जगन्नाथ, सास सुनीता देवी पत्नी राधेश्याम दो लाख रुपये की मांग करने लगे।

21 नवंबर 2020 को रीता ने जब तीसरी पुत्री को जन्म दिया तो पति, सास व ससुर ने शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए कहा कि जब तक वारिस नहीं दे सकतीं तो इस घर में तुम्हारी जगह नहीं। कई बार मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालियों से बात भी की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। कोई रास्ता न निकलते देख परिजनों ने महिला थाने में न्याय की गुहार लगाई। महिला थाना पुलिस ने मामले की तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है।