Election 2024 Voting Live: तीसरे चरण की वोटिंग जारी, PM मोदी बोले- भारत की चुनाव प्रक्रिया से सीखे दुनिया!

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। इसके बाद पीएम ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया। पीएम मोदी ने तीसरे चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मतदान केंद्र से बाहर आकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “मैं देशवासियों को विशेष रूप से आग्रह करुंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य काम नहीं है। हमारे देश में दान का एक महात्मय है। उसी भाव से देशवासी ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। आज तीसरे चरण का मतदान है। अभी तीन सप्ताह और मतदान चलेगा। मतदान के चार दौर आगे भी हैं।”

भारत की चुनाव प्रक्रिया दुनिया के लिए उदाहरण- PM मोदी

अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”भारत की चुनाव प्रक्रिया और प्रबंधन “दुनिया के लोकतंत्रों के लिए सीखने का एक उदाहरण है. दुनिया के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों को एक केस स्टडी करनी चाहिए। करीब 64 देशों में चुनाव हैं और सभी की तुलना होनी चाहिए। यह वर्ष लोकतंत्र के उत्सव की तरह है… मैं देशवासियों से फिर कहता हूं कि बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र का त्योहार मनाएं।”