बसपा ने काट दिया था पत्नी का टिकट; अब भाजपा को समर्थन देंगे धनंजय सिंह!
लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में पल-पल सियासी समीकरण बदल रहे हैं. जौनपुर में पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह ने बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया है. धनंजय सिंह ने चुनाव को लेकर आज अपने घर पर समर्थकों की बैठक बुलाई थी. बैठक में फैसला लिया गया कि धनंजय सिंह और उनके समर्थक बीजेपी के लिए काम करेंगे.
बैठक में धनंजय सिंह ने समर्थकों से कहा कि उनके साथी चाहते हैं कि आज के राजनीतिक हालात में बीजेपी ही सबसे बेहतर हैं. धनंजय की पत्नी श्रीकला ने बीएसपी उम्मीदवार बन कर नामांकन किया था, लेकिन बाद में पार्टी ने उनके टिकटे हुए श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार घोषित कर दिया. धनंजय सिंह खुद चुनाव इसलिए नहीं लड़ रहे हैं क्योकिं अपहरण और रंगदारी के एक मामले में अदालत ने उन्हें 7 साल की सजा सुनाई है. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं.
पूर्वांचल में बीजेपी को मिलेगी मजबूती
धनंजय सिंह के इस कदम से केवल जौनपुर ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल में बीजेपी को सियासी फायदा हो सकता है. धनंजय सिंह ठाकुर जाति से आते और समाज में अच्छी खासी पकड़ और धमक भी रखते हैं. बीजेपी ने जौनपुर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. इस सीट पर चुनाव छठे चरण में 25 मई को होना है.
जनभावनाओं को देखते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील
धनंजय सिंह ने कहा है कि जनभावनाओं को देखते हुए आप लोग बीजेपी पार्टी को वोट करें और समर्थन करें. हम लोग जनता की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए हमारे ऊपर केस मुकदमे होते हैं. हम लोगों को गरीबों के लिए और जनता के लिए लड़ना है. 2002 के चुनाव में हम लगभग लगभग सभी राजनीतिक दल के पास टिकट के लिए गए थे, लेकिन किसी ने टिकट नहीं दिया.
उन्होंने आगे कहा कि उस चुनाव में हमने तय किया कि हम चुनाव लड़ेंगे. राजनीति में हम लोगों ने कहां से कहां तक की यात्रा की है. हम लोग चुनाव लड़े और जीते भी हैं. यहां की जनता ने हमें कंधे से उठाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा भेजने का काम कर चुकी है. तमाम कठिनाईयों के बाद भी हम चुनाव जीतते रहे हैं. हम लोगों ने दल और जाति की राजनीति नहीं की है.