दिल्ली; आयकर विभाग के बिल्डिंग में लगी भीषण आग, एक की मौत!

ITO स्थित इनकम टैक्स ऑफिस की सीआर बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर को आग लग गई। इससे इनकम टैक्स और सेंट्रल GST के ऑफिस में भगदड़ मच गई। इस दौरान दो महिलाओं समेत सात लोग ऊपर ही फंस गए। फायर बिग्रेड ने इन्हें रेस्क्यू करवाया। जख्मी हालत में ऑफिस सुपरिंटेंडेंट को अस्पताल ले जाया गया, जिन्हें डॉक्टरों ने मृत करार दे दिया। मृतक की शिनाख्त सतेंद्र कुमार (46) के तौर पर हुई है। पुलिस अफसरों का दावा है कि बाकी सभी खतरे से बाहर हैं।

सात कर्मचारी अंदर फंसे रह गए
पुलिस के मुताबिक, ITO स्थित CR बिल्डिंग में आग लगने की कॉल मंगलवार दोपहर करीब 2:38 बजे मिली। पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। जांच के दौरान पता चला कि आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल स्थित इनकम टैक्स ऑफिस के कमरा नंबर 316 में लगी थी। ग्राउंड फ्लोर में CGST का ऑफिस है। आग ने धीरे-धीरे भीषण रूप धारण कर लिया, जिससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भरने लगा। कई कर्मचारी लंच के लिए बाहर निकले थे। लेकिन अंदर भगदड़ मच गई। आग और धुएं की वजह से दो महिलाओं समेत सात कर्मचारी भीतर ही फंसे रह गए। फायर बिग्रेड की 21 गाड़ियों ने आकर मौके पर मोर्चा संभाला। इस दौरान दो महिलाएं और एक शख्स जान बचाने के लिए खिड़की के बाहर बनी परछत्ती पर आकर बैठ गए। एक चश्मदीद का दावा है कि एक शख्स नीचे कूद गया, जिससे उसको चोटें आईं। हालांकि दोनों महिलाओं को फायर ने सीढ़ियों के जरिए सुरक्षित निकाला। भीतर चेक करने पर चार कर्मचारी मिले, जिसमें से सतेंद्र अचेत हालत में थे। अस्पताल में इन्हें मृत करार दिया गया।