मुरादाबाद में पॉलिटेक्निक छात्रा ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी!
राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्रा का छात्रावास के कमरे में पंखे से शव लटकता मिला है। इस अनहोनी के बाद से कॉलेज में सनसनी फैल गई है। मृतक 17 वर्षीय छात्रा महोबा जिले में तहसील व थाना कुलपहाड़ के गांव पचहरा अमनपुरा की रहने वाली थी। छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद से कॉलेज में साथी छात्राओं में खामोशी है। कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। छात्रा रजनी ने मौत को गले क्यों लगाया? इसका स्पष्ट कारण न पुलिस बता रही है और न ही कॉलेज के प्रधानाचार्य।
फिलहाल, घटना की जानकारी पुलिस को बुधवार रात करीब 8.30 बजे मिली थी। मौके पर सिविल लाइन सीओ, थानाध्यक्ष समेत अन्य कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र करने के उपरांत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। साथ ही मृतक छात्रा के परिजन को फोन कर घटना की जानकारी दी थी।