मुरादाबाद; राइफल चेक करते हुए अचानक चली गोली, सिक्योरिटी गार्ड की मौत!
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फैक्ट्री में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई. कर्मचारियों का कहना है कि गार्ड अपनी राइफल को चेक कर था, लेकिन उसी वक्त गलती से गोली फायर हो गई और गार्ड के सीने में जा लगी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है.
मृतक का नाम उमेश चौहान है. वह प्रकाश नगर लाइन पार के रहने वाले थे. उमेश चौहान फाजलपुर की डायनामिक फैक्टरी में गार्ड की नौकरी करते थे. 31 मई की सुबह वह अपनी बंदूक लेने के लिए फैक्टरी के रूम में गए थे. इस दौरान वहां दूसरे कर्मचारी भी मौजूद थे. कर्मचारियों का कहना है कि जब वह बंदूक चेक कर रहे थे, इसी समय गलती से गोली चल गई.
इस मामले में पुलिस अधिकारी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि उमेश चौहान 1 महीने से तबीयत खराब होने की वजह से फैक्ट्री में काम पर आ नहीं आ रहे थे. 31 मई सुबह जब वह नौकरी पर वापस आए तो वह अपनी बंदूक चेक करने लगे. लेकिन इस दौरान उनकी बंदूक से गलती से गोली चल गई, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है.