आगरा में ट्रेन के आगे कूदा प्रेमी जोड़ा!

girl_ki_doosari_jagah_tai_hui_shadi_to_premi_ka_hath_pakad_ker_train_ke_aage_kood_gai_premika_in_unn_1609682631

आगरा-जयपुर रेलवे ट्रैक पर गांव नागर के समीप, युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के करीब दो घंटे बाद थाना अछनेरा और जगदीशपुरा दोनों थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल की।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह लगभग नौ बजे खेतों में काम कर रहे किसानों ने देखा कि, जयपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के सामने, युवक और युवती दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर छलांग लगा दी, और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। ट्रेन के आगे छलांग लगाने के बाद, शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए, जिसे देख लोगों की रूह कांप गई।

प्रेम प्रसंग के मामले की आशंका

इस घटना को देखते हुए प्रेम प्रसंग के मामले की आशंका जताई जा रही है। वहीं अभी तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक युवक की उम्र लगभग 24 साल और युवती की उम्र लगभग 20 साल बताई जा रही है। पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंचकर, शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर रही है। स्थानीय निवासियों की मदद से, पुलिस उनकी पहचान करने का प्रयास कर रही है।