बरेली; भारी बारिश के चलते रेल यातायात बाधित; पूर्वोत्तर रेलवे की आज 15 ट्रेन निरस्त!
बरेली; भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मंडल के बाजपुर स्टेशन यार्ड में काफी जलजमाव हो गया। पूर्वोत्तर रेलवे ने आज 15 गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। वहीं अन्य ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं शॉर्ट ओरिजिनेशन जारी किया गया है।
बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पीलीभीत-टनकपुर, खटीमा-वनबसा और पीलीभीत-मैलानी रेल खंड में हुआ है। लालकुआं यार्ड में भी पानी भर गया है। पीलीभीत-शाहगढ़ रेल रूट पर शारदा नदी के कटान से पटरियों के नीचे काफी हिस्सा बह गया। मंगलवार को भी ट्रेनों का संचालन सामान्य होने की उम्मीद नहीं है।
बारिश के चलते रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से सोमवार को 38 ट्रेनें प्रभावित हुईं। 24 ट्रेनों को रद्द तो 14 को शॉर्ट टर्मिनेट करना पड़ा। इनमें रामनगर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन, टनकपुर-दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस भी शामिल हैं।