Ujjain; राजस्थान के भक्त ने पौने तीन लाख रुपए का मुकुट महाकाल को किया भेंट!

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में राजस्थान के भीलवाड़ा से आए श्रद्धालु ने भगवान महाकाल को 3 किलो 756 ग्राम चांदी से निर्मित मुकुट भेंट किया है। इसका बाजार मूल्य करीब ढाई लाख रुपये है। मंदिर समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने मुकुट प्राप्त कर दानदाता का सम्मान करते हुए विधिवत रसीद प्रदान की।

प्रभारी मनीष पांचाल ने बताया समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु व पं.यश पुजारी की प्रेरणा से उनके यजमान भीलवाड़ा राजस्थान निवासी धीरज रमानी ने भगवान महाकाल के श्रृंगार हेतु 3 किलो 756 ग्राम चांदी से निर्मित मुकुट भेंट किया है। मंदिर के पुजारी, पुरोहितों की प्रेरणा से उनके यजमान सोने, चांदी के आभूषण व श्रद्धालुओं की सुविधा की सामग्री भेंट करते हैं। मंदिर समिति के विभिन्न प्रकल्पों का संचालन भी भक्तों द्वारा दिए जा रहे दान से हो रहा है।