बरेली: नाथ कॉरिडोर के मार्ग पर मांस की बिक्री नहीं की जाएगी

बरेली में नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। जिसमें से एक रहा कि नाथ कॉरिडोर के मार्ग पर अब मांस की बिक्री नहीं की जाएगी। इसके साथ ही कुतुबखाना पुल का नाम महादेव सेतु किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

मंगलवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में मांस की बिक्री पर रोक लगाने पर सहमति बनी। महापौर उमेश गौतम ने कहा कि खुला मांस तो कहीं नहीं बिकना चाहिए। अगर कॉरिडोर के मार्ग पर अतिक्रमण करके कोई दुकान लगाए है तो उस पर कार्रवाई करें।