बरेली; पुलिस ने 2 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी; चेकिंग से बचने के लिए मीडिया का कार्ड गले में डाला!

बरेली में किला थाना पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ 3 तस्करों को पकड़ा है। इनके पास से 1600 ग्राम ड्रग्स बरामद की गई है। वहीं जिस बाइक पर लेकर तीनों जा रहे थे, उस पर प्रेस लिखा था। जिनमें से एक तस्कर ने प्रेस का फर्जी आईकार्ड गले में डाल रखा था, जिससे चेकिंग में पुलिस को संदेह न हो। इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है, अभी तक जांच में सामने आया है कि दूसरे स्थान पर लाकर इन्हें ड्रग्स दी गई, जिसमें व्हाट्सएप कॉल पर ही डील की गई।

शाही का राहिल करता है तस्करी

इंस्पेक्टर किला हरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर में चेकिंग अभियान चला हुआ था। जिसमें एक अपाचे बाइक पर तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। जिनमें एक युवक ने खुद को कहा कि पत्रकार हैं, आईकार्ड भी नहीं दिख रहा। पुलिस ने पूछताछ की तो एक युवक बैग को छिपाने लगा। पुलिस ने बैग की तलाशी ली तो उनमें ड्रग्स मिली। जिसके बाद पुलिस तीनों को थाने ले गई।

इंस्पेक्टर ने पूरे मामले की जानकारी सीओ, एसपी सिटी और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को दी। जहां तीनों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। इंस्पेक्टर ने बताया कि बरामद ड्रग्स की कीमत 2 करोड़ रुपये है। जहां से इसे लाया गया था, उसकी भी पुलिस तलाश कर रही है।