WPL: एलिसा पैरी के दम पर RCB प्लेऑफ में, मुंबई को एकतरफा हराया!

12_03_2024-untitled_design_-_2024-03-12t224600.584_23673448

महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से पटखनी दी। आरसीबी की स्टार खिलाड़ी एलिसा पैरी मुंबई पर अकेले ही भारी पड़ीं।

पैरी ने गेंदबाजी में छह विकेट झटके, तो बल्ले से उन्होंने 40 रन की नाबाद पारी खेली। मुंबई से मिले 114 रन के लक्ष्य को बैंगलोर ने हंसते-खेलते हुए महज 15 ओवर में हासिल कर लिया। आरसीबी ने इस जीत के साथ ही प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। प्लेऑफ में दिल्ली और मुंबई पहले ही पहुंच चुकी थीं, आज बेंगलोर तीसरी टीम बन गयी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की पूरी टीम 19 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। एलिस पेरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए छह विकेट लिए। बैंगलोर ने 15 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एलिस पेरी 40 रन और ऋचा घोष 36 रन बनाकर नाबाद रहीं।